भागलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा महासंघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। संविदा कर्मियों का कहना है कि हम लोग अनुबंध पर कार्यरत हैं। हम लोगों को फेक हाजिरी बनाने का दबाव डाला जाता है।
प्रदर्शन कर रही एएनएम वर्षा कुमारी ने कहा कि यहां पर स्थाई एवं संविदा पर एएनएम कार्यरत हैं। लेकिन स्थाई कर्मियों के लिए सभी तरह की सुविधा है। हम लोगों को किसी तरह का कोई सुविधा नहीं मिलती है। यहां तक कि हम लोग अपने मूलभूत सुविधा से भी वंचित रह जाते हैं। इसीलिए हम लोगों को समान काम के बदले समान वेतन मिले। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम लोग का आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी