Bihar

सीएस कार्यालय के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

प्रदर्शन करती आशा कार्यकर्ता

भागलपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सदर अस्पताल सीएस कार्यालय के समक्ष मंगलवार को तमाम आशा कार्यकर्ता ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के निर्देशानुसार आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण, प्रसव, परिवार नियोजन आदि कार्य दिए गए हैं, जिसे आशा कार्यकर्ता बखूबी निभाई जा रही है लेकिन आशा कार्यकर्ता घरेलू महिलाएं हैं। उन्हें मोबाइल एप के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश मिला है। इससे तमाम आशा कार्यकर्ताओं में खासा नाराजगी देखी जा रही है।

वे कहती हैं कि हमलोगों से वेतन के हिसाब से अधिक कार्य लिया जा रहा है। सरकार की जो शोषण करने वाली नीति है यह कतई बर्दाश्त नहीं हो सकती। इस तमाम बातों को लेकर आज जिले की तमाम आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top