HimachalPradesh

कुल्लू में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

बांग्लादेश सरकार के

कुल्लू, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कुल्लू में सैंकड़ों लोगों ने आज जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सनातन रक्षा मंच कुल्लू के बैनर तले आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी पहले आखाड़ा बाजार के रामबाग में एकत्रित हुए और फिर ढालपुर मुख्यालय की ओर रोष रैली निकाली। रैली ढालपुर पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना शुरू किया। इस दौरान सनातन रक्षा मंच कुल्लू के सचिव भीम कटोच ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, विशेष रूप से वहां के अंतरिम सरकार के गठन के बाद।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पिछले चार महीनों में हिंदुओं, सिखों, जैनों और बौद्धों को निशाना बनाया जा रहा है। इन अल्पसंख्यक समुदायों पर हिंसा, अपहरण, बलात्कार, लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। साथ ही प्रमुख नागरिकों और संतों की गिरफ्तारी की जा रही है। जबकि बांग्लादेश सरकार और प्रशासन इन समुदायों को सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम हैं।

भीम कटोच ने यह भी कहा कि हिंदू समाज के धन, जन, धर्म और चरित्र को नष्ट करने की कोशिशें की जा रही हैं और इस सब पर हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पुजारियों की रिहाई की मांग की।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को ज्ञापन भी भेजा जिसमें बांग्लादेश सरकार से हिंदू समाज की सुरक्षा की अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top