Jammu & Kashmir

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन

जम्मू, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मूवमेंट कल्कि के नेतृत्व में यहां जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व मूवमेंट कल्कि के प्रमुख सदस्य विक्रम महाजन, संजीव दुबे, एडवोकेट सोमेश्वर कोहली, और मोनिका शर्मा ने किया।

प्रदर्शन के दौरान विक्रम महाजन ने कहा यह शर्म की बात है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं और पूरा विश्व मूकदर्शक बनकर बैठा है। महिलाएं दुष्कर्म और दुर्व्यवहार का शिकार हो रही हैं। हिंदुओं को डराया, धमकाया और मारा जा रहा है लेकिन कोई इस पर आवाज नहीं उठा रहा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि हिंदू समुदाय के लोगों पर दुनिया के किसी भी देश में अत्याचार न हो।

मोनिका शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा हम अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं। हिंदू समुदाय कब तक प्रताड़ना सहता रहेगा? बांग्लादेश में महिलाओं को लज्जित किया जा रहा है, उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। यह सब देखकर भी हमारा समाज खामोश है। मूवमेंट कल्कि यह वादा करता है कि जहां भी अन्याय होगा, हम वहां खड़े होंगे और आवाज उठाएंगे। एडवोकेट सोमेश्वर कोहली जो मूवमेंट कल्कि के लीगल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य हैं ने कहा श्री चिन्मय कृष्ण दास जो बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की आवाज थे, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। यह अन्याय है। वह सिर्फ न्याय की मांग कर रहे थे और निर्दोष लोगों के लिए खड़े हो रहे थे। इस पर न तो सरकार कुछ कर रही है और न ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय। अब समय आ गया है कि पूरे विश्व को एकजुट होकर ऐसी ताकतों को सबक सिखाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top