RAJASTHAN

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन

जयपुर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन

जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को जयपुर की बड़ी चौपड़ पर साधु-संतों और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सनातन धर्म के साथ नहीं खड़े हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने चेतावनी दी, जिहाद अब नहीं चलेगा। करोड़ों सनातनियों की सेना तैयार है। उन्होंने इस्कॉन संस्था द्वारा जरूरतमंदों को भोजन और कपड़े उपलब्ध कराने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस्कॉन और संत समाज पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त से बाहर हो चुके हैं। आचार्य ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी, तो हम जयपुर से दिल्ली तक अपनी आवाज उठाएंगे और जरूरत हुई तो बांग्लादेश भी जाएंगे।

बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार की निंदा नहीं की। उन्हें केवल वोट बैंक की राजनीति करनी है। भारत के लोग अब समझ गए हैं कि सनातन धर्म और देश का विकास किसके साथ है।

महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को विधर्मियों की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने बांग्लादेश को आज़ादी दिलाई और वहां के लोगों को जीने का तरीका सिखाया, लेकिन अब वहीं लोग हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह साधु समाज की जिम्मेदारी है कि सनातनियों की रक्षा के लिए आवाज उठाए। लेकिन यह जिम्मेदारी हर भारतीय नागरिक की भी है। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की मांग की गई।

इस प्रदर्शन में महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज, आचार्य विष्णु नागा, बसंतानंद महाराज, विधायक बालमुकुंद आचार्य, शनि धाम से रंधावा महाराज, सोमेंद्र महाराज और साध्वी शिखा शिखर सहित बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हुए।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top