West Bengal

कटमनी वापस करने की मांग को लेकर तृणमूल पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन

तृणमूल पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन

दिनाजपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । आवास योजना के लिए गए कटमनी वापस करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को तृणमूल संचालित ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने पथावरोध कर दिया। घटना उत्तर दिनाजपुर जिलान्तर्गत के इस्लामपुर के कमलगांव सुजाली ग्राम पंचायत की है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया पिछले एक साल से आवास दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से कट मनी ले रहे हैं। इसलिए पैसे वापस करने की मांग को लेकर पेड़ की टहनियां फेंककर सड़क जाम कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार, नूरी बेगम नाम की एक महिला तृणमूल नेता ने घर दिलाने के नाम पर पिछले एक साल से ग्रामीणों से 10,500 रुपये लिए हैं। उन पर

पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में भी आर्थिक गबन का आरोप है। हाल ही में आवास के सर्वे के बाद स्थानीय लोग उनसे पैसे वापस मांगने लगे। लगातार दबाव के चलते आखिरकार वह पैसे लौटाने को तैयार हो गई। मंगलवार को पंचायत कार्यालय में पैसे लौटाने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी ग्रामीणों के एक समूह ने वहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लकड़ियां फेंककर सड़क जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नूरी बेगम ने कटमनी मामले पर पर्दा डालने के लिए लोगों से जो पैसा लिया था, उसका आधा हिस्सा वापस कर दिया। बाकी लोगों का भी पैसा वापस करने की मांग को लेकर वे प्रदर्शन किया जा रहा है।

आरोपित नूरी बेगम का दावा है कि मैं किसी भी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हूं। मैंने किसी से पैसे नहीं लिए हैं। मेरे खिलाफ आरोप साबित नहीं हुए हैं।

वहीं, इस्लामपुर ब्लॉक के तृणमूल उपाध्यक्ष कमालुद्दीन ने कहा कि हमने किसी को कटमनी लेते नहीं देखा लेकिन नूरी बेगम के खिलाफ कई शिकायतों के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top