RAJASTHAN

(अपडेट) शाहपुरा जिला बहाली की मांग पर प्रदर्शन कर दाे साै जनों ने दी गिरफ्तारी

शाहपुरा जिला बहाली की मांग पर प्रदर्शन कर 200 जनों ने दी गिरफ्तारी 2
शाहपुरा जिला बहाली की मांग पर प्रदर्शन कर 200 जनों ने दी गिरफ्तारी 1
शाहपुरा जिला बहाली की मांग पर प्रदर्शन कर 200 जनों ने दी गिरफ्तारी

भीलवाड़ा, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शाहपुरा जिले की बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को शाहपुरा के बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। इस दौरान संघर्ष समिति की अगुवाई में महलों का चाैक से विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गयी। एसडीओ कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यहां जिला बहाली की मांग को लेकर दाे साै जनों ने अपनी गिरफ्तारियां दी। पुलिस ने पुलिस वाहन में इन लोगों को बैठाकर पांच किलाेमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया।

जिला बहाली की मांग को लेकर आज शाहपुरा में काला दिवस मनाया गया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर शाहपुरा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। इस दौरान चाय, अल्पाहर व सब्जी मंडी भी पूर्ण रूप से बंद रहे।

संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट और अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा की अगुवाई में महलों का चैक से रैली प्रांरभ हुई जो करीब तीन किलाेमीटर लंबी थी। रैली एसडीओ कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन में बदल गयी। यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जिला बहाल करने की मांग की गई। बाद में सभी ने अपनी गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी के लिए पुलिस के वाहन कम पड़ने पर कई लोग गिरफ्तारी देने से वंचित हो गये।

उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गठित शाहपुरा जिले को वर्तमान सरकार ने 28 दिसंबर 2024 को भंग कर दिया था। तब से हर माह की 28 तारीख को यहां ब्लैक डे मनाया जाता है।

संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि शाहपुरा जिला संघर्ष समिति का यह आंदोलन जिला बहाल होने तक जारी रहेगा। गिरफ्तारी देने वालों में शाहपुरा अभिभाषक संस्था के अधिवक्तागण, अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महामंत्री कमलेश मुंडेतिया, पीसीसी मेंबर संदीप जीनगर, के अलावा कई जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

शाहपुरा बंद व सामूहिक गिरफ्तारी के कार्यक्रम को देखते हुए शाहपुरा पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किये। पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश विश्नोई, थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा की अगुवाई में जाब्ता तैनात रहा। आस पास के पुलिस थानों से भी अतिरिक्त जाब्ता, वज्र वाहन तथा वाटर गन की सुविधा भी पुलिस ने तैनात कर रखी थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले 58 दिनों से एसडीओ कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन और धरना जारी है। हर दिन विभिन्न समाजों और संगठनों की ओर से धरना दिया जा रहा है और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इससे पहले, 28 तारीख को भी संघर्ष समिति द्वारा शाहपुरा बंद का आयोजन किया गया था, जिसमें विशाल आमसभा हुई थी। वह आयोजन शाहपुरा के इतिहास में ऐतिहासिक माना गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top