
धौलपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद जिला धौलपुर द्वारा पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया। इसके बाद में महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर हिंदू समाज के नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजक तत्वों द्वारा हिंदू लक्षित हिंसा की जा रही है। राज्य सरकार की अकर्मन्यता के कारण बड़ी संख्या में हिंदुओं का पलायन हो रहा है। इस स्थिति को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बंगाल सरकार को चेताया कि हिंदू समाज जाग गया है उठ खड़ा हुआ है। धैर्य की परीक्षा नहीं ले वरना गंभीर परिणाम होंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान वर्तमान परिपेक्ष में पश्चिम बंगाल के हिंदुओं की स्थिति एवं राज्य सरकार के तुष्टीकरण की निंदा की गई। इस दौरान साैंपे गए ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में हिंदू परिवारों के साथ राजनीतिक द्वेष पूर्ण घटनाओं के विरोध में राष्ट्रपति शासन की मांग की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र पाराशर बजरंग दल के जिला संयोजक राम शर्मा, जिला मंत्री गिरीश वैद्य,जिला मातृशक्ति प्रमुख रजनी गोयल तथा भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश महामंत्री दुष्यंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाअधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
