हमीरपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार को सोशल मीडिया पर फूलन देवी के खिलाफ एक अभद्र पोस्ट वायरल हो रही थी। उसी से आहत होकर शनिवार को निषाद समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हमीरपुर में बीते दो दिन से एक पोस्ट वायरल हो रही थी। जो पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ थी। इसे पोस्ट करने वाले युवक ने फूलन देवी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उसी से उत्तेजित होकर शनिवार को निषाद समाज के सैकड़ों लोगों ने हमीरपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले ओम प्रकाश, रणजीत और राज कुमार ने कहा की फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक चंद्रवीर सिंह बिवांर थाना क्षेत्र में रूरीपारा गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। अगर प्रशासन आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करवाता है तो हम लोग धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
एसपी के मीडिया सेल के प्रभारी ने शनिवार को शाम बताया कि वीरांगना स्व.फूलन देवी के खिलाफ रूरीपारा बिंवार निवासी ने चन्द्रवीर सिंह के सोशल मीडिया (फेसबुक) में अभद्र टिप्पणी करने पर लोगों ने तहरीर सदर कोतवाली में दी जिस पर प्रकरण की साइबर व कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश