Madhya Pradesh

अशोकनगर: बांग्लादेश में हिन्दु अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

अशोकनगर: बांग्लादेश में हिन्दु अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

अशोकनगर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शहर के लवकुश मंदिर परिसर पर एक आम सभा का आयोजन की गई। जिसमें धर्म जागरण प्रांत संयोजक नवनीत शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार के बारे में बताया कि बांग्लादेश में 77 वर्षों के बाद इतिहास दोहराया जा रहा है।

5 अगस्त के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं ने रातों की नींद नहीं ली, हजारों हिंदुओं की अब तक हत्याएं हो चुकी हैं इन में बांग्लादेश की प्रसिद्ध उद्योगपति, कलाकार, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी सभी का समावेश है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की हिंदुओं की दुर्दशा पर पूरे देश के हिंदुओं में आक्रोश है। कार्यक्रम में 1008 महामंडलेश्वर रामगोपाल दास महाराज ने कहा कि जात-पात खत्म करके हिंदू समाज को एक होना पड़ेगा, युवराज रामचंद्र दास ने भी बांग्लादेश की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की, वृंदावन से आए बोल मुरारी बापू ने कहा कि हिंदू समाज को एक होना पड़ेगा तब हिंदू धर्म की रक्षा होगी तब समाज की रक्षा होगी। महाराज चित्रकूट मनमोहन दास, महाराज भरका, विष्णु दास महाराज लहरघाट, रामनिवास दास महाराज जोगिया, सुखदेव दास महाराज आदि आयोजन में उपस्थित थे।

बांग्लादेश में हिन्दु अत्याचार का विरोध दर्शाते हुए नगर में रैली निकाली गई, जो लवकुश मंदिर परिसर से शुरू हुई गांधी पार्क होते हुए गंज स्थित रामलीला मंच पर रैली का समापन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति के नाम एडीएम मुकेश शर्मा एवं एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top