Uttrakhand

सड़क पर उतरे बंदराें के आतंक से त्रस्त नागरिक, वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन 

प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग

– राह चलते लाेगाें पर हमला बाेल रहे बंदर, अब तक कई लाेग हाे चुके हैं चाेटिल – बच्चों-बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल, वन मंत्री व मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में उत्तरी हरिद्वार के नागरिकों ने वन विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की आबादी पिछले कई समय से बंदराें के आतंक से त्रस्त है।

उन्हाेंने कहा कि कई गली-मोहल्ले के लोग बंदरों के काटने से चोटिल हो चुके हैं। पूरे उत्तरी हरिद्वार विशेषकर खड़खड़ी, भूपतवाला के साथ कनखल हरिद्वार के कई इलाकाें में बंदरों के आतंक से जनता परेशान है। बंदराें की वजह से एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार के जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार वन विभाग व अन्य जिम्मेदार विभागाें को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई।

सनातन धर्म स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पंत ने बताया कि पिछले काफी समय से बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बंदरों के हमले में कई लोग चोटिल हो चुके हैं। स्कूली बच्चों का निकलना, अध्यापकों का गुजराना मुश्किल हो चुका है। स्कूल की क्लासेज के समय दरवाजे तक बंद करने पड़ते हैं। स्थानीय निवासी प्रकाशवीर ने कहा कि भूपतवाला निष्काम भवन के सामने वाली गलियों से बच्चों, बुजुर्गों का निकलना मुश्किल हो गया है। बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सेठी ने बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द वन मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर गैर जिमेदार अधिकारियों की शिकायत क जाएगी। विरोध जताने वालो में प्रकाश वीर, गौरव खन्ना, सीता कुमारी, विमला देवी, बंटी प्रसाद, राकेश सिंह, राशि यादव, रेखा, पं. दिनेश कुमार, खुशी राम छाबड़ा, बंटी यादव, राकेश कुमार, सुनील मनोचा आदि थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top