Uttrakhand

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर रोक के लिए कानून बनाने की मांग की

देहरादून, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं वरिष्ठ राज्य निर्माण आन्दोलनकारी राजेन्द्र शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण पर रोक लगाये जाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री धामी को लिखे पत्र में राजेन्द्र शाह ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के नाम पर दिल्ली में स्थापित किये जाने वाले मन्दिर से पूरे सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को गहरा आघात लगा है। इसे उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थलों के साथ छेड़-छाड़ ही नहीं, अपितु यहां के धार्मिक स्थलों का अस्तित्व मिटाने का षड्यंत्र भी माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मन्दिर विवाद के मध्य धामी कैबिनेट द्वारा लिये गये फैसले पर विधानसभा में संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को इस आशय के साथ भेजा जाना चाहिए कि इस पर तत्काल प्रभाव से सख्त कानून बने। ताकि उत्तराखण्ड सहित अन्य स्थानों पर स्थापित धाम एवं पवित्र तीर्थ स्थानों के नामों का दुरुपयोग न हो पाये।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top