CRIME

लॉरेंस विश्नाई गैंग की धमकी देकर रेस्टोरेंट मालिक से मांगी रंगदारी

लॉरेंस विश्नाई गैंग की धमकी देकर रेस्टोरेंट मालिक से मांगी रंगदारी

जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रताप नगर थाना इलाके में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक रेस्टोरेट में जमकर तोड़फोड़ की। रेस्टोरेंट मालिक विजेन्द्र मीणा ने सीसीटीवी में बदमाशों को देख कर नामजद मामला दर्ज करवाया। पीड़ित ने बताया कि उससे रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने उस के रेस्टोरेट पर हमला किया।

जांच अधिकारी एसआई बन्नालाल के अनुसार पीड़ित विजेन्द्र मीणा ने बताया कि वह 12 मील के पास टोंक रोड पर चौखा ढाबा रेस्टोरेट चलाता है । सोमवार को रात साढ़े 9 बजे तीन लडके गोलु, रोहिताश्व, उर्फ रोहित व अन्य रेस्टोरेंट में आए। ये लोग 5-6 बार पहले भी खाना खाने के लिए आए थे और पैसा मांगने पर अपनी अपनी धौंस जताते हुए कहते थे कि आजकल तुम्हारा ढाबा यूट्युब पर बहुत फेमस हो गया है। अच्छा कमा रहे हो यदि तुम्हें ये ढाबा चलाना है तो हमें हर महीने रंगदारी देनी पडेगी, हम लॉरेन्स विश्नोई गैंग के आदमी है नहीं दोगे तो जान से जाएगा। इन लोगों की धमकी के कारण इन लोगों को पूर्व में तीन बार 20,25 और 20 हजार रुपये दे चुके है। इसके बाद ये लोग वापस रेस्टोरेंट में आये और खाने का ऑर्डर देकर बोला कि तुझे अब हर महीने एक लाख रुपये की रंगदारी देनी पडेगी नहीं देगा तो तुझे में शूटर बुलवाकर गोली मरवा देंगे। विजेन्द्र ने बताया कि उसने पैसा देने से मना कर दिया। जिसके बाद इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। ये लोग मारपीट करते हुए मौके से निकल गए जिस के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। देर रात आधा दर्जन से अधिक लोग रेस्टोरेट पर आए और तोड़फोड शुरू कर दी। इन लोगों ने रेस्टोरेट पर पथराव और डंडो से तोड़फोड की। बदमाश जाते जाते कहकर गए कि अगर 1 लाख महीने की रंगदारी नहीं देगा तो लॉरेन्स भाई (लॉरेन्स विश्रोई) व रोहित गोदारा का फोन आएगा जब पूरे पचास लाख ही देने पड़ेंगे। नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहना।

एसआई बन्नालाल ने बताया कि खाने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। मौका नक्शा बना लिया गया हैं, मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं। दो बदमाशों की जानकारी अभी तक मिली है जल्द कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top