Jammu & Kashmir

गाय माता को घाटी और अन्य क्षेत्रों में ले जाने की परमिशन बंद करने की मांग

गाय माता को घाटी और अन्य क्षेत्रों में ले जाने की परमिशन बंद करने की मांग

जम्मू, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्की के प्रदर्शन को वीरवार को 81 दिन पूरे हो गए। संगठन ने कहा कि यह आंदोलन गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने, नई गौशालाओं के निर्माण और सख्त कानून बनवाने की मांग को लेकर निरंतर जारी है। बावजूद इसके सरकार का रवैया अब तक उदासीन रहा है। मूवमेंट कल्की विभिन्न स्थानों पर रैलियां और प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक और सरकार को सचेत कर रही है।

इसी कड़ी में मूवमेंट कल्की के एक प्रतिनिधिमंडल और गौरक्षक संगठन के अध्यक्ष ने डीसी जम्मू, एडीएम जम्मू और तहसीलदार खास से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सर्दियों के दौरान घाटी, डोडा और भद्रवाह जैसे क्षेत्रों में गायों को ले जाने की परमिशन को तुरंत बंद करने की मांग उठाई। उनका कहना है कि सर्दियों में इन क्षेत्रों में बर्फ और कठिन परिस्थितियों के बावजूद दूध वाली गायों की आड़ में पशु तस्करी और स्लॉटरिंग की आशंका है। डीसी जम्मू सचिन कुमार वैश्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस बार कुछ देरी हो गई लेकिन अब आगामी तीन महीनों के लिए गायों को ले जाने की परमिशन बंद की जाएगी। एडीएम जम्मू और तहसीलदार ने भी डीसी के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में विक्रम शर्मा, अनुराधा योगी, सुषमा शर्मा, सपना हिंदू, पवन नारंग, सुनीता कुंडल और मोनिका शर्मा शामिल थे। मूवमेंट कल्की ने कहा है कि सरकार गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने और गौ संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाने में देरी कर रही है। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top