नई दिल्ली, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अजमेर शरीफ दरगाह, भोजशाला, संभल जामा मस्जिद, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी समेत देशभर के धर्मस्थलों को लेकर दाखिल मुकदमों की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई है।
याचिका आलोक शर्मा और प्रिया मिश्रा ने दाखिल की है। याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील नरेन्द्र मिश्रा ने याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों को पक्षकार बनाया है। याचिका में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का पालन किए जाने का निर्देश देने और राज्यों को अदालतों द्वारा दिए गए सर्वे के आदेशों का प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के उल्लंघन का हवाला देते हुए उनका पालन न करने का निर्देश जारी करने की मांग की गई है।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह