Chhattisgarh

कोर्रा आईटीआई में प्रशिक्षक नहीं, कुरूद आईटीआई में कक्षा लगाने की मांग

कलेक्ट्रेट में अभाविप के पदाधिकारियों के साथ आईटीआई के विद्यार्थी।

धमतरी, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और आईटीआई कोर्रा के विद्यार्थियों ने दो दिसंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रशिक्षकों की कमी के चलते कोर्रा आईटीआई की कक्षाएं कुरूद आईटीआई में लगाने मांग की है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे अभाविप के नगर मंत्री हितेश धृतलहरे ने बताया कि आईटीआई कोर्रा में प्रशिक्षकों की कमी है। ऐसे में यहां पढ़ाई नहीं हो पा रही है। यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए तत्काल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है। सात दिनों के अंदर मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं आईटीआई कोर्रा के विद्यार्थी हितेश साहू, तामेश्वर चक्रधारी, दुर्गा यादव, ममता कंवर और भागीरथी साहू ने बताया कि कोर्रा में इसी सत्र में आईटीआई खुला है। जिसमें कोपा ट्रेड संचालित है। यहां 21 विद्यार्थी अध्यनरत है। शासकीय हाईस्कूल कोर्रा में कक्षाएं लग रही है। यहां के एक कंप्यूटर सिस्टम से सभी अभ्यास करते हैं। धमतरी आईटीआई के दो प्रशिक्षक 15-15 दिन पढ़ाने के लिए जाते हैं। पढ़ाने के लिए कोई नियमित प्रशिक्षक नहीं है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में विद्यार्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही कोर्रा आईटीआई को कुरुद आईटीआई में लगाने की मांग की है, क्योंकि यहां पिछले एक माह से पढ़ाई नहीं हो रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top