HimachalPradesh

पिपलीवाला पंचायत का पुनर्गठन कर दो पंचायतें बनाने की मांग

नाहन, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पोंटा विधानसभा क्षेत्र की पिपलीवाला पंचायत का पुनर्गठन कर दो पंचायतें बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस जॉन अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड मेंबर्स और दर्जनों ग्रामीण डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मिले और उन्हें मांगपत्र सौंपा।

सुभाष शर्मा ने कहा कि पिपलीवाला पंचायत में 3 राजस्व मौजे और 4 गांव शामिल हैं, और इसकी जनसंख्या 3970 है। पंचायत में 9 वार्ड मेंबर और 2 मतदान केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत की वर्तमान स्थिति में क्षेत्र बहुत बड़ा है और बजट की कमी भी बनी हुई है। इस कारण पंचायत का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

सुभाष शर्मा ने कहा कि पिपलीवाला पंचायत को विभाजित कर दो पंचायतें बनाई जाएं ताकि विकास की गति तेज हो सके और यहां के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top