Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के हायर सेकेंडरी स्कूलों में संस्कृत लेक्चरर के पदों का विज्ञापन निकालने की मांग

जम्मू-कश्मीर के हायर सेकेंडरी स्कूलों में संस्कृत लेक्चरर के पदों का विज्ञापन निकालने की मांग

जम्मू, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक ट्रस्ट के अध्यक्ष और स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री ने आज स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव सुरेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि जम्मू-कश्मीर के हायर सेकेंडरी स्कूलों में संस्कृत के लेक्चरर के पद कई वर्षों से विज्ञापित नहीं किए गए हैं। यह संस्कृत विद्वानों की एक लंबित मांग है, जो लंबे समय से इन पदों के विज्ञापन का इंतजार कर रहे हैं। सरकार द्वारा इस प्रक्रिया में देरी के चलते कई विद्वान आयु सीमा पार कर चुके हैं। जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर के हायर सेकेंडरी स्कूलों में संस्कृत लेक्चरर के पदों का विज्ञापन निकाला जाए और जम्मू कश्मीर के स्कूलों में कक्षा 6 से संस्कृत भाषा को अनिवार्य किया जाए।

महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की भूमि शैव दर्शन का सनातन केंद्र रही है। यह वही पावन भूमि है, जहां प्रत्यभिज्ञादर्शन के संस्थापक आचार्य अभिनवगुप्त, महाकवि कल्हण, महाकवि विल्हण, और अनेक प्राचीन संस्कृत मनीषियों का जन्म हुआ। इन आचार्यों ने अपने तप और कर्म से न केवल भारतवर्ष बल्कि संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरोने का मार्ग दिखाया। आज वही पुण्यभूमि संस्कृत के प्रति उदासीन हो रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार इन पदों के विज्ञापन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करती है, तो इससे संस्कृत सेवियों का मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही प्रदेश में विलुप्त हो रहे संस्कृत धर्म और दर्शन की पुनर्प्रतिष्ठा संभव हो सकेगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य आदित्य अभिराज शर्मा भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top