
भोपाल, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के बावड़िया कलां चौक पर नई शराब दुकान खोले जाने को लेकर गुरुवार काे स्थानीय लोगों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया, जिसके लिए वे सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा भी शामिल थे। रहवासियों का कहना है कि शराब की यह दुकान एक अस्पताल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, रहवासियों का कहना है कि आसपास कई मंदिर और कॉलोनियां भी स्थित हैं, जिससे धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत होंगी।
बावड़िया कलां चौक पर दुकान के लिए स्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। गुरुवार को जैसे ही लोगों को यहां दुकान खुलने की खबर मिली, वे एकजुट होकर विरोध करने लगे। कॉलोनी के महिला-पुरुष मैदान में उतर गए। उनका कहना था कि अस्पताल और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान खोलना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ सकता है।
रहवासियों का कहना है कि शराब की दुकान खोलने का यह निर्णय सरकारी नियमों के खिलाफ है। नियमानुसार, किसी भी शराब दुकान को अस्पताल, धार्मिक स्थल और शैक्षणिक संस्थानों से उचित दूरी पर होना चाहिए। लेकिन यह दुकान महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल और आसपास की कॉलोनियों के बिल्कुल नजदीक है, जिससे लोगों में असंतोष फैल रहा है। इस इलाके में कई मंदिर स्थित हैं, जिससे स्थानीय लोग धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचने की बात कह रहे हैं।
विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि पहले ही युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है, ऐसे में घरों के पास शराब दुकान खोलना गलत संदेश देगा। रहवासियों ने कहा कि कॉलोनी के गेट के पास ही शराब दुकान खोली जा रही है। यह फैसला न सिर्फ गलत है, बल्कि सरकार की मंशा के भी खिलाफ है। लोगों ने प्रशासन से इस दुकान को खुलने से रोकने की मांग की है। वहीं, चेतावनी दी कि यदि इसे हटाया नहीं गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
