Jammu & Kashmir

सरकारी कैलेण्डर में पर्वों की तिथियों का निर्धारण ज्योतिषियों से परामर्श के बाद प्रकाशित करने की मांग

सरकारी कैलेण्डर में पर्वों की तिथियों का निर्धारण ज्योतिषियों से परामर्श के बाद प्रकाशित करने की मांग

जम्मू, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आज श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट (पंजीकृत), रायपुर जम्मू के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने आयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, श्री संजीव वर्मा (आईएएस) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट की वार्षिक पत्रिका कर्तव्य मार्ग भेंट की और ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से व्रत और पर्वों के विषय में समाज में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सरकारी कैलेण्डर में घोषित अवकाश और व्रत/पर्व की तिथियों में असमानता के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

महंत रोहित शास्त्री ने सुझाव दिया कि सरकार को सरकारी कैलेण्डर तैयार करने से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषियों से परामर्श करना चाहिए। व्रत और पर्वों की सटीक जानकारी तिथि-नक्षत्र के आधार पर सुनिश्चित कर उसी दिन अवकाश घोषित किया जाए। इससे समाज में फैल रहे भ्रम को दूर किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि जब सरकारी अवकाश किसी दिन होता है और व्रत/पर्व किसी और दिन पड़ते हैं, तो इससे ज्योतिष शास्त्र और विद्वानों की प्रतिष्ठा पर सवाल उठते हैं। यदि सरकार ज्योतिषियों से परामर्श लेकर ही पर्वों के विषय में अवकाश घोषित करे, तो समाज में व्याप्त भ्रम की स्थिति समाप्त हो सकती है।

उन्होंने विशेष रूप से दीपावली पर्व के संदर्भ में कहा कि 2024 में जो असमंजस हुआ था, वही असमंजस 2025 में भी कुछ पंचांग रचनाकारों के कारण उत्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी भूषण जामवाल, कुलदीप गुप्ता, और लक्की शर्मा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top