Haryana

हिसार एयरपोर्ट का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने की मांग

आदि महापर्व अमृतसर तीर्थ का पोस्टर जारी करते हुए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के नेतागण।

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की बैठक में प्रधानमंत्री के समक्ष की गई मांगहिसार, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) हिसार शाखा की बैठक मुल्तानी चौक वाल्मीकि धर्मशाला में हुई। इसमें मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष वीर गगनदीप चंडालिया उपस्थित हुए जबकि विशिष्ट अतिथि मुकेश कोच, सन्नी बादल प्रदेश सचिव, जेपी बागड़ी मीडिया प्रभारी हरियाणा रहे। बैठक की अध्यक्षता शहरी अध्यक्ष वीरश्रेष्ठ अशोक सुनसुना अनार्य ने की। साेमवार काे बैठक की शुरुआत में संविधान निर्माता विश्व रत्न जरनल ऑफ नॉलेज बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस केक काटकर मनाया। बैठक का मुख्य एजेंडा मेंबरशिप अभियान और 24 मई को आदि महापर्व अमृतसर तीर्थ है, उस विषय पर विचार गोष्ठी की गई और आदि महापर्व प्रोग्राम का पोस्टर जारी किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की गई कि 14 अप्रैल को हिसार आगमन पर हिसार एयरपोर्ट का नाम बाबा साहब के जन्म दिवस पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने की घोषणा करें।इस अवसर पर प्रदीप कांगड़ा व देवीलाल न्याणा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। महिला हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपमाला कांगड़ा ने रेनू चौहान, मधुबाला, शालू बिड़लान वीर भारत टांक, वीर अमित ढिल्लों को भी सदस्यता ग्रहण करवाई। इस विशेष मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीर सतवीर कांगड़ा, युवा प्रदेश प्रचार मंत्री वीर मुकेश उर्फ बिल्लू, जिला प्रभारी वीर दिनेश सारसर, जिला अध्यक्ष वीर चेतन डुलगच, जिला उपाध्यक्ष वीर बलराम चौहान, युवा जिलाध्यक्ष वीर सुनील चिंडालिया, युवा जिला उपाध्यक्ष वीर बिक्रम भादड़, शहरी प्रचार मंत्री वीर विशाल कांगड़ा, वाल्मीकि मौहल्ला अध्यक्ष गौरव कांगड़ा, बलराम चिंडालिया, सोनू कांगड़ा, रवि घारु, शम्मी टांक के अलावा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top