Uttrakhand

बसंत पंचमी पर पतंगबाजों पर ड्रोन से निगरानी रखने की मांग

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील शेट्टी

हरिद्वार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन से बसंत पंचमी पर ड्रोन की मदद से छतों पर पतंग उड़ाने वालों की निगरानी की मांग की। सेठी ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों से ज्यादा इसे उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और कड़ी सजा व जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार की अपील के बावजूद लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में चाइनीज मंझे की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो चुकी है,जबकि कई लोग घायल हुए हैं।पत्र लिखने वालों में रवि बांगा, धर्मपाल प्रजापति, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top