Chhattisgarh

खपरी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग

खपरी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग करते हुए ग्रामीण।

धमतरी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे के नेतृत्व में 30 जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम खपरी के ग्रामीण कामदेव बघेल, विनोद बघेल, अनिल बघेल, दिन कुमार बघेल, गणेश बघेल,दाऊलाल बंजारे, रमेश बघेल, खिलेन्द डिगरे, पुष्पेंद्र बघेल,दुर्गेश बंजारे,नीरज बघेल,भगत बघेल ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खपरी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि, ग्राम पंचायत जरवायडीह का आश्रित खपरी है। आश्रित गांव होने के कारण यहां विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। सालों बाद भी गांव की तस्वीर नहीं बदल पाई है, जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका। ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। सन् 2019 से ग्राम खपरी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग को लेकर लगातार कलेक्टर से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगें पूरी नही हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जब तक खपरी को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा नहीं मिलेगा, गांव का विकास संभव नहीं है। बसपा नेता आशीष रात्रे ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले कुरुद क्षेत्र के चार नए स्वतंत्र पंचायत बनाया गया है। जनहित में तत्काल जिला प्रशासन से ग्राम पंचायत जरवायडीह से अलग कर आश्रित गांव खपरी को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा देने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top