Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री से हुसैनाबाद ट्रस्ट में फैले भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग

हुसैनाबाद ट्रस्ट की नौबतखाना में दुकानें (फाइल फोटो)

लखनऊ, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । नवाबीन ए अवध कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद नवाब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुसैनाबाद ट्रस्ट में फैले भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है। जावेद नवाब के अनुसार हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन को वहां के कर्मचारी किसी माननीय के इशारे पर बेच रहे हैं।

मोहम्मद जावेद नवाब ने बताया कि छोटा इमामबाड़ा के सामने दुकानों का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह समाप्त होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले में एक पत्र भेजा है। हुसैनाबाद ट्रस्ट के दुकानें बेचने-खरीदने की जांच होती है तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार सामने आयेगा।

उन्होंने बताया ​कि ट्रस्ट के नौबतखाने की कई जमीनों को आंखों में धूल झोंककर मुंहमांगे दाम में बेचा गया है, जबकि ट्रस्ट के चेयरमैन की ओर से ऐसा करने की अनुमति नहीं है। चेयरमैन जिलाधिकारी लखनऊ हैं। उन्हें भी भ्रष्टाचार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्रस्ट के सचिव अपर जिलाधिकारी काे भी पत्र लिखा था। पत्र के अलावा नवाबीन ए अवध कमेटी की ओर से उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त से मिलकर बात रखने का भी प्रयास किया है। उनकी मंशा है कि हुसैनाबाद ट्रस्ट के भ्रष्टाचार पर रोक लगे।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top