Haryana

सोनीपत: बढती धुंध में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मांग

Demand to install reflectors on vehicles in increasing smog

सोनीपत, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोहाना

रोड डिवाइड पर रिफ्लेक्टर लगवानी मांग को लेकर दुकानदारों ने साेमवार काे जिला पार्षद संजय बड़वासनिया

के साथ प्रदर्शन किया। संजय बड़वासनिया ने कहा कि रिफ्लेक्टर ना लगने के कारण धुंध में

रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं। रोजाना कई-कई गाड़ियां डिवाइडर से टकरा रही हैं। जिस कारण

आम जनता का लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है।

उन्होंने

सोमवार को कहा कि चौराहे पर ब्रेकर लगाया जाए और सभी डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर लगाकर

आम आदमी की जान माल की शिक्षा की जाए उन्होंने कहा कि रोड पर बने गड्ढे को भर जाए शहर

के अंदर और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के बीच-बीच गड्ढे बने हुए हैं,जिस कारण लगातार

दुर्घटना घट रही है। बड़वासनी गांव में फोर लाइन बनने के बाद चौराहा बन जाए चौराहा न

बनने के कारण लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं। इस अवसर पर आसिफ विक्की रोहित पंकज रवि मोनू

राजेश दिनेश कपिल आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top