Uttrakhand

लघु व्यापारियों काे कॉरिडोर योजना में शामिल करने की मांग 

बैठक करते लघु व्यापारी

हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लघु व्यापार एसोसिएशन ने कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को शामिल किए जाने की मांग की है। प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष राजकुमार के संचालन में आयोजित बैठक में लघु व्यापारियों ने शासन प्रशासन से मांग की कि कॉरिडोर योजना के लिए किए जा रहे सर्वे में लघु व्यापारियों को भी शामिल किया जाए। नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित तीनों वेंडिंग जोन सहित प्रस्तावित सभी 15 वेंडिंग जोन को भी योजना में शामिल किया जाए।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि कॉरिडोर योजना का सर्वे किया जा रहा है, लेकिन रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को सर्वे सूची में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किए जा चुके हैं। जबकि अन्य 12 वेंडिंग जोन बनाए जाने प्रस्तावित है। सभी चिन्हित वेंडिंग जोन को कॉरिडोर योजना में शामिल किया जाना अतिआवश्यक है। कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को शामिल नहीं किया गया तो फुटपाथ के दुकानदारों का अपनी जीविका चलाना कठिन हो जाएगा।

नगर निगम द्वारा वर्ष 2018 में पंजी. रेहड़ी पटरी के सभी लघु व्यापारियों को कॉरिडोर योजना में शामिल किया जाना चाहिए। बैठक में सुनील कुकरेती, मोहनलाल, सुमित कुमार, कुंदन कश्यप, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, लालचंद गुप्ता, भोला यादव, चंदन रावत, बालवीर गुप्ता, कैलाश चौधरी, नईम सलमानी आदि थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top