वाराणसी, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग खेल को भी शामिल करने की मांग जिलाधिकारी वाराणसी से की गई है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा ने इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिए मांग की है कि वाराणसी जनपद में आयोजित हो रही सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चिता होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में पैरा ओलंपिक, स्पेशल ओलंपिक, व्हीलचेयर क्रिकेट, ब्लाइंड क्रिकेट एवं स्टैंडिंग क्रिकेट के खेल होने चाहिए। क्योंकि पिछले वर्ष भी लिखित अनुरोध पर जिला अधिकारी ने यह खेल कराए थे। डॉ. उत्तम ने बताया कि हमारे दिव्यांग खिलाड़ी सामान्य से बेहतर कर रहे हैं। जहां सामान्य खिलाड़ी ओलंपिक में चार पदक ला रहे हैं। हमारे दिव्यांग 29 पदक ला रहे हैं। इसलिए अगर हम इनको बेहतर सुविधा नहीं दे सकते तो कम से काम बराबर का तो अधिकार मिलना ही चाहिए। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि शासन एवं जिलाधिकारी इस संदर्भ में निर्णय लेकर दिव्यांगजनों को भी खेलने का अवसर देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी