Uttrakhand

देवाल में बंदरों का आतंक, निजात दिलाने की मांग 

 (Udaipur Kiran) ।

गोपेश्वर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल बाजार सहित आसपास के गांव में पिछले लंबे समय से तादात बढ़ने के साथ बंदरों का आतंक भी बढ़ने लगा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने मंगलवार को डीएफओ चमोली को ज्ञापन भेजकर इन शरारती बंदराें से निजात दिलाने की मांग की है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, प्रधान हाटकल्याणी मनोज कुमार मिश्रा, उलगरा की प्रधान अशी देवी, कैल गांव के प्रधान जीवन मिश्र, व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि देवाल बाजार के आसपास तथा क्षेत्र सेलखोला, अठू, कैल, हाट कल्याणकारी, उलगरा, पूर्णा, देवसारी, तलोर पदमला, फल्लियां आदि गांवों में पिछले लंबे समय से बंदरों ने आंतक मचा रखा है।

किसानों की फसल के साथ आम लोगों को झपट्टा मारकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बाजार में व्यापारियों की दुकान से सामान उठा ले जा रहे हैं। स्कूली बच्चों पर हमला कर रहे हैं। अब तक बंदर हमला कर 28 से अधिक महिलाओं और बच्चों को घायल कर चुके हैं। बंदर घरों के अंदर रखा सामान तक उठा ले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात की मांग की है।

इस संबंध में बद्रीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि जल्द ही देवाल में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया जाएगा और बंदरों को पकड़ने काम शुरू किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top