-किसानों व ग्रामीणों ने एसडीएम को
ज्ञापन दिया
सोनीपत, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
खरखौदा
के गांव रोहणा में बारिश के पानी से खेतों में पानी जमा हो गया है। जिससे गेहूं की
फसल प्रभावित हो रही है। किसानों ग्रामीणों ने सोमवार को एकत्रित होकर खरखौदा एसडीएम
कार्यालय में गिरदावरी की मांग की है।
किसानों
का कहना है की फसल खराब होने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए समय रहते
इसकी गिरदावरी की जाए और किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। खरखौदा क्षेत्र में पहले भी
बारिश हुई थी। तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया था। लेकिन जैसे ही कुछ दिनों
की राहत मिली तो फिर से एक बार दोबारा बारिश हो गई। जिससे खेतों में पानी और भी खड़ा
हो गया। पानी ओवरफ्लो होने से गेहूं की फसल पीली पड़ रही है, जिससे फसल में काफी नुकसान
है। इसलिए प्रशासन से उन्होंने अपील की है कि उनकी फसल की गिरदावरी कराई जाए और जो
फसल प्रभावित हुई है उनका मुआवजा किसानों को दिलवाया जाए ताकि किसानों को राहत मिल
सके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना