Uttrakhand

आपदा प्रभावित सूची में छूटे प्रभावित परिवारों को जोड़ने की मांग

गोपेश्वर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रभावित परिवार।

गोपेश्वर, 04 फरवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के दशोली विकास खंड छिनका गांव के आपदा प्रभावित परिवारों के नाम प्रभावित सूची में जोड़े जाने की मांग को लेकर विकासशील जनजाति युवा संस्था की ओर से मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

संस्था के अध्यक्ष सारस्वत हिंदवाल का कहना है कि वर्ष 2013 की आपदा के दौरान छिनका में निवास करने वाले अनुसूचित जनजाति के परिवारों के भवन और भूमि को भारी नुकसान हुआ था। उस समय आपदा प्रभावितों की एक सूची बनाई गई थी। कुछ आपदा परिवार के नाम वर्तमान तक भी सूची में अंकित नहीं किये गये हैं। जिससे उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिल पाया है।

उन्होंने कहा कि छिनका में निवास करने वाले अधिकांश जनजाति के लोग ग्रीष्मकाल में प्रवास के लिए नीती घाटी में चले जाते हैं। ऐसे में छूटे हुए परिवारों को उनकी क्षति का कोई मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है ताकि छूटे हुए आपदा प्रभावितों को भी प्रभावित सूची में अंकिता किया जा सके। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में विकासशील जनजाति युवा संस्था के अध्यक्ष सारस्वत हिंदवाल, मनोज डुंगरियाल, विजय हिंदवाल, गणेश शाह, विनोद भूटानी, दिनेश, पार्वती देवी, धीरेंद्र गरोड़िया, संदीप झिक्वाण आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top