Haryana

झज्जर : पांच गांवों को थाना लाइनपार से जोड़ने की मांग

थाना सदर बहादुरगढ़ के प्रभारी दीपक को ज्ञापन देते पांच गांवों के सरपंच।

बहादुरगढ़, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला बहादुरगढ़ के पांच गांवों के सरपंचों ने पुलिस कार्यक्षेत्र की दृष्टि से अपने गांवों को सदर थाना से हटाकर थाना लाइनपार के साथ जोड़ने की मांग की है। इन सरपंचों ने सोमवार को पुलिस उपायुक्त के नाम सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा।पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्र के नाम ज्ञापन देने वाले वाले सरपंचों में मुकुंदपुर सरपंच सुमित छिकारा, कानोंदा के सरपंच विकास, खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि मोहन पंडित, कुलासी के सरपंच प्रतिनिधि हवा सिंह उर्फ़ पप्पू और ग्राम पंचायत लडरावन के सरपंच मनीष शामिल रहे। मुकुंदपुर के सरपंच सुमित छिकारा ने कहा कि फिलहाल हमारे पांच गांव पुलिस थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत हैं। हमें हाल ही में जानकारी प्राप्त हुई है कि पुलिस थाना सदर बहादुरगढ़ को स्थानांतरित करके एचएल सिटी के पास ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्थानांतरण के कारण हमारे गांव से थाना सदर बहादुरगढ़ की दूरी काफी अधिक बढ़ जाएगी, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने में देरी हो सकती है। वहीं, थाना लाइनपार हमारे गांव के अधिक निकट स्थित है, जिससे वहां तक पहुंचना अधिक सुविधाजनक रहेगा।सरपंच सुमित छिकारा ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए गांव मुकुंदपुर, कानोंदा, खैरपुर, कुलासी व लडरावन आदि 5 गांवों को पुलिस थाना सदर बहादुरगढ़ से बदलकर थाना लाइनपार के अंतर्गत कर दिया जाए, ताकि ग्रामवासियों को शीघ्र और सुगम पुलिस सहायता मिल सके। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल से प्राप्त ज्ञापन जिला पुलिस उपायुक्त को सौंपने का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top