Uttrakhand

शांतरशाह प्रकरण के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग

आजाद समाज पार्टी की प्रेस वार्ता

हरिद्वार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने शांतरशाह प्रकरण को लेकर कहा है कि मामले में केस दर्ज होने के बावजूद मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

हरिद्वार में पत्रकारवार्ता के दौरान नीरज कुमार ने कहा कि थाना बहादराबाद अंतर्गत शांतरशाह में बीते वर्ष जून में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप व हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में केस दर्ज होने के बावजूद मुख्य आरोपित आदित्यराज सैनी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग के साथ सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण से मिलने वाले मुआवजे की बकाया राशि भी जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को दी जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो दलित समाज बड़ा आंदोलन करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top