Uttrakhand

अतिथि शिक्षकों को काउंसिलिंग के माध्यम से समायोजित किए जाने की मांग

गोपेश्वर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने शनिवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप पर स्थायी शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद प्रतिस्थानी की जगह पर अतिथि शिक्षकों को काउंसिलिंग के माध्यम से समायोजित किये जाने की मांग की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सोलियाल, महामंत्री सुभाष सती ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा विभाग में विद्यालयों से स्थायी शिक्षकों के स्थानांतरण किये जा रहे हैं, जिससे उन विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एसोसिशन की ओर से अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर देहरादून में धरना भी चल रहा है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के धरने को भी तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि जब तक उनके धरने का कोई सकारात्मक हल नहीं निकल जाता है तब तक अतिथि शिक्षकों के स्थानांतरण न किया जाए तथा स्थानातंरण काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाए।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top