
-व्यापारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । चार धाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर महानगर व्यापार मंडल ने विधायक मदन काैशिक को ज्ञापन सौंपा।
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तराखंड के व्यापारियों के हित में एवं आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को लेकर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से सरकार की तरफ से सुविधाओं को व्यवस्थाओं को ओर बढ़ाना चाहिए, जिसके लिए चार धाम यात्रा प्राधिकरण या कुछ और बेहतर बोर्ड का गठन करना चाहिए, जिससे यात्रा में जिस प्रकार यात्रियों को परेशानी होती है उससे राहत मिल सके। साथ ही मुख्य रूप से रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त करना चाहिए।
सेठी ने कहा कि कुछ दिन पहले सचिवालय में हुई बैठक में चारधाम यात्रा प्राधिकरण का प्रस्ताव आया था। बैठक में शामिल चारधाम यात्रा से जुड़े स्टेक होल्डरों ने अपने सुझाव भी दिए थे, लेकिन उसके बाद इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। जिस प्रकार से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, उसे देखते हुए कुछ कड़े कदम उठाकर यात्रा को सुलभ बनाने के लिए करने चाहिए। जिस प्रकार हेली टिकटों की ब्लैक ओर कालाबाजारी से यात्रियों को ठगा जाता है उस पर भी सख्ती से रोक लगानी चाहिए और हेली सेवाएं दे रही कंपनियों के मानक तय होने चाहिए।
व्यापारी नेता सतेंद्र झा एवं जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत ने कहा कि पिछले साल चार धाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन व्यवस्था से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हरिद्वार का पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हुआ था। पर्यटन व्यापारियों के हितों को देखते हुए सरकार को रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर देना चाहिए। इससे आम श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सरकार द्वारा पर्यटन से जुड़े व्यापारी एवं तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगाऔर जो भी कमियां होंगी उन्हें जल्द दूर किया जायेगा इसके लिए वह मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से सचिव सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, पंकज माटा, रमन सिंह, अनिल कोरी, रवि बांगा, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह सहित महानगर व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
