जयपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की ओर से प्राकृतिक चिकित्सा के डिप्लोमा होल्डर्स का राज्य में रजिस्ट्रेशन शुरू करने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया काफी लंबे समय से प्राकृतिक चिकित्सा के रजिस्ट्रेशन की मांग उठाई जा रही है, मगर अब तक आश्वासन ही मिला था। उन्होंने कहा इस बार उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से रजिस्ट्रेशन की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल उनके कार्यालय पहुंचा। उपमुख्यमंत्री ने आयुर्वेद मंत्री को इस बारे में अवगत कराया ।
डॉक्टर इस्माइल टाक ने कहा कि आयुर्वेद मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस कार्य को शुरू कर बकाया डिप्लोमा होल्डर्स को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर विजय शर्मा जयपुर, डॉक्टर खुर्शीद टाक जयपुर अन्य डिप्लोमा भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)