Jammu & Kashmir

कठुआ में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, स्थाई करने की उठी मांग 

Strike of sanitation workers begins in Kathua

कठुआ 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर परिषद कठुआ के सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर से लंबित मांगों कों लेकर कामछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है। नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने स्थाई करने और न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत वेतन की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी इावाज बुलंद की।

धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई सालों से सरकारों द्वारा लगातार सफाई कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हमारी लंबित पड़ी जायज मांगों को सरकार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सभी मुंसिपल कमेटियों के हजारों सफाई कर्मचारी काम रक रहे है जो पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं और हर बार झूठा आश्वासन देकर उनकी हड़ताल को समाप्त करवाया जाता है लेकिन इस बार सफाई कर्मचारियों ने आरपार की ठान ली है जब तक सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 73 के करीब सफाई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें आज तक पक्का नहीं किया गया, जहां तक कि करीब 12 से 13 अस्थाई सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है और उनके परिवारों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्हें मजबूरन एक बार फिर से धरने पर बैठना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी हड़ताल करना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि हड़ताल की वजह से पूरे शहर में गंदगी का आलम बन जाता है। लेकिन सोई हुई सरकार को जगाने के लिए उन्हें मजबूरन हड़ताल करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस बार हड़ताल को खत्म नहीं करेंगे जब तक उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top