Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण संरक्षण एक्ट लागू करने की उठी मांग

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी

कानपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहराइच साम्प्रदायिक दंगे में जान गंवाने वाले राम गोपाल मिश्रा को लेकर लोगों में नाराजगी है। इसे लेकर शुक्रवार को मैं हूं ब्राह्मण महासभा के लोगों ने कमिश्नरेट पहुंचकर नारेबाजी की। महासभा के पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश ब्राह्मण संरक्षण एक्ट लागू किया जाये। इसके साथ ही महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।

बहराइच साम्प्रदायिक दंगों में मारे गये मृतक राम गोपाल मिश्रा एवं घायलों के परिवारजनों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण संरक्षण एक्ट लागू करने को लेकर ‘मैं ब्राह्मण हूं महासभा’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। महासभा ने कानपुर कमिश्नर कार्यालय में एक ज्ञापन के माध्यम से सरकार से ब्राह्मण सुरक्षा के व्यापक कदम एठाने की मांग उठाई है। संगठन के वरिष्ठ संरक्षक शैल कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उ‌द्देश्य से यात्रा पर पथराव किया गया। इस हमले के दौरान सर्व समाज के सामने ब्राह्यण राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस हृदयविदारक घटना के खुलेआम होने एवं पीड़ित परिवार को सरकारी मदद न मिलने से हिन्दू समाज एवं ब्राह्मण वर्ग में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते ‘मै ब्राह्मण हूं महासभा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. दुर्गेश मणि त्रिपाठी एवं वरिष्ठ संरक्षक पं. शैल शुक्ला के निर्देश पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुरंजन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर कानपुर को एक ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की गई है कि ब्राह्मण समाज की सुरक्षा के लिए ब्राह्मण संरक्षण एक्ट बना कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण वर्ग समाज में सदैव ही सनातन धर्म का प्रचारक रहा है। हाल कि तमाम घटनाओं से प्रदर्शित होता है कि दुभार्वना से ब्राह्मण वर्ग को चिन्हित कर समाज में प्रताड़ित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top