जींद, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इक्नोमिक विक्कर सैक्शन यानि (ईडब्ल्यूएस) आरक्षण में हरियाणा के अंदर अलग से वर्गीकरण की जो मांग पिछले कुछ माह से उठ रही थी, उसको रविवार के दिन जींद की धरा पर सत्ता के सारथी मिलते हुए दिखाई दिए। जींद शहर के भिवानी बाईपास चौक के नजदीक विकास नगर में स्थित भाई सुरेंद्र कुमार मैमोरियल नर्सिंग कॉलेज के परिसर में आयोजित अभिनंदन एवं स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ के बीच मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सहकारिता एवं जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जरूरतमंदों के हितो के लिए आज जो आवाज पुरजोर तरीके से बुलंद हुई है, उसे पूरी शिद्दत के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष पैरवी कर सिरे चढ़ाने का काम करेगें। जिसका जो हक है, उसे देने मेें मुख्यमंत्री नायब सैनी का कोई जवाब नहीं है।
हजारों लोगों की अलख को सीएम नायब सैनी जरूर सुनेगेंं : अरविंद शर्मा
हरियाणा के सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन मेंं कहा कि जब तक उनकी रगो में खून है, तब तक वे समाज के हित में हमेशा ही मैदान में खड़े मिलेगें। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज 36 वर्ग को साथ लेकर चलता है। इसलिए ब्राह्मणों को हर जगह मान-सम्मान मिलता है। उन्होंने समारोह में उमड़ी हजारो की भीड़ को आश्वस्त किया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष कड़ी पैरवी की थी। उस दौरान मैंने कहा था कि सामान्य जाति मेंं जो गरीब है, उनके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए। उसके बाद सरकार ने मंथन किया और ईबीपीजी आरक्षण दिया।
आरक्षण देने के दौरान जो कमी रह गई थी, उसके नतीजन वह आगे चलकर बैन हो गया। किं तु हरियाणा में दूसरी बार मुख्यमंंत्री बने नायब सिंह सैनी सबको हक देने में विश्वास रखते है। इसलिए पूरा विश्वास है कि आज हजारो लोगोंं ने एक साथ जो आवाज बुलंद की है, उसको मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर बल देते हुए सिरे चढ़ाने का काम करेगें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा ही नहीं पूरे देश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए। इससे मंदिर के पुजारियों को निश्चित तौर पर बड़ी राहत मिलेगी। भाजपा सरकार इस दिशा मेंं कार्य कर रही है, जो निकट भविष्य में फलीभूत होता हुआ नजर आएगा।
मेरी पैरवी को खट्टर और नायब सैनी ने हमेशा दिया सम्मान : कृष्ण मिढ़ा
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि ब्राह्मण समाज का पूजा-पाठ में विशेष सहयोग रहता है। इसलिए ब्राह्मण समाज का बच्चा भी पूजनीय माना जाता है। आज हजारो प्रबुद्ध लोगों के बीच विश्वास दिलाता हूं कि जो मांगे ज्ञापन के मार्फत रखी गई है, उनको मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर सिरे चढ़ाने का कार्य करूं गा। डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि भगवान परशुराम का चौक हो या फिर ब्राह्मण धर्मशाला को लेकर जब भी समाज ने सहयोग मांगा, तभी प्रयास किया कि हर संभंव सहायता करूं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदैव मेरी पैरवी को सम्मान देने का कार्य किया है। जींद के हित के लिए मैडिकल कॉलेज और भाखड़ा का नीला पानी लाने के लिए जो कदम आगे बढ़ाया, उसे भाजपा सरकार ने मजबूती देने का कार्य किया। इसलिए समारोह मेंं उठी मांग को भी पूरी ईमानदारी के साथ सिरे चढ़वाने का भरसक प्रयास करूंगा।
हक निश्चित तौर पर मिलेगा, पीएम मोदी ने हमेशा सम्मान दिया : कार्तिकेय शर्मा
समारोह मेें बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मेरे पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने आर्थिक आधार पर आरक्षण और दोहलीदार जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए अहम रोल अदा किया था। उस हक क ो सींचने के लिए शिद्दत से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हक की यह लड़ाई एक व्यक्ति विशेष की नहीं, अपितु यह सबके भलाई की लड़ाई है। जहां चाह है, वहां राह है। इसलिए आज हजारो लोगों की मौजूदगी मेेंं दृढ़ संकल्प के साथ कहता हूं कि संसद हो या सदन या फिर कोर्ट, हक के लिए पूरी नियत के साथ लड़ाई लड़ेगें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा