Jammu & Kashmir

मां सरस्वती जी पर गलत टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग

Demand raised for action against the person who made wrong comment on Maa Saraswati

कठुआ 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । मां सरस्वती जी पर गलत टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए गौ रक्षक सेवा समिति के सदस्य कठुआ पुलिस थाना में पहुंचे और टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार 03 जनवरी पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष पर कठुआ में राष्ट्रीय बौद्व महासभा और अंबेडकर सेना मूलनिवासी संस्था द्वारा एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए और उन्होंने सावित्रीबाई फुले पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसी बीच समारोह में शामिल डॉक्टर हेमराज नामक एक शख्स ने सोशल मीडिया को बयान देते हुए मां सरस्वती को लेकर एक गलत ढंग से टिप्पणी कर डाली जिसमें उसने कहा कि मां सरस्वती अनपढ़ थी, वह शिक्षित नहीं थी और स्कूलों में मां सरस्वती वंदना की जगह सावित्रीबाई फुले की वंदना होनी चाहिए।

इस वायरल वीडियो में आपत्तिजनक बयान को लेकर विभिन्न वर्गों ने रोष प्रकट किया है। इसी को लेकर शनिवार को गौ रक्षक सेवा समिति के सदस्य कठुआ थाना पहुंचे और उन्होंने उक्त व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। गौ रक्षक सेवा समिति के सदस्य पूर्व सरपंच रविंद्र सिंह ने कहा कि इस व्यक्ति ने मां सरस्वती जी के प्रति गलत टिप्पणी कर मां सरस्वती का अपमान किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गलत बयान बाजी कर आपसी भाईचारे को बिगड़ने का प्रयास करते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आपत्तिजनक बयान देने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी किसी भी देवी देवताओं पर कोई गलत बयान बाजी ना करें।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस व्यक्ति पर मामला दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति ने गलत बयान बाजी कर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस ने बयान बाजी करने वाले व्यक्ति के घर पर दबिश दी है और उसे फोन करने का प्रयास किया है लेकिन उसका फोन भी स्विच ऑफ था और घर पर नहीं मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top