Madhya Pradesh

पडोरा में इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण को लेकर रखी मांग

आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत और समाजसेवी यशपाल रावत ने ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

-आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत और समाजसेवी यशपाल रावत ने ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

शिवपुरी, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के पडोरा में इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाए यहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और कई बड़ी कंपनी आकर यहां पर अपनी कंपनी स्थापित करेंगी तो व्यापारिक कामकाज गति पकड़ेगा। इस तरह की मांग के आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत और समाजसेवी यशपाल सिंह रावत ने रविवार को ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान रखी।

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से मुलाकात के दौरान आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत और समाजसेवी यशपाल सिंह रावत ने कहा कि परोड़ा क्षेत्र में देश के प्रमुख उद्योगपति अदाणी के द्वारा हथियार निर्माण फैक्ट्री लगाए जाने की चर्चा है। इस संबंध में आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत और समाजसेवी यशपाल रावत ने ग्वालियर में श्री सिंधिया से मुलाकात के दौरान पूरे प्रोजेक्ट को लेकर एक फाइल भी दी और मंाग रखी कि पडोरा में जल्द से जल्द इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाए जिससे विभिन्न कंपनियां यहां पर आकर अपनी फैक्ट्री स्थापित कर सके जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां पर व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेगी। श्री सिंधिया ने इस पर सहमति जताई और अपने पीए धन सिंह को पूरे प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से लेने के लिए आगामी कार्रवाई हेतु भेजने के लिए कहा।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top