Uttrakhand

व्यापारी आयोग की मांग: राष्ट्रीय व्यापार मंडल की हरिद्वार बैठक में व्यापारी हितों पर चर्चा

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की जिला बैठक शंकर आश्रम ज्वालापुर में आयाेजित की गई, जिसमें व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी आयोग के गठन की मांग प्रमुखता से उठाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारी आयोग के गठन के लिए जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जाएगी।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कॉरिडोर, पॉड टैक्सी और व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखने के लिए अभी काेई ठाेस मंच उपलब्ध नहीं है। इसलिए सरकार को तत्काल व्यापारी आयोग का गठन करना चाहिये।

शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह विक्की ने कहा कि व्यापारियों काे अधिकारियों से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और नेताओं के कार्यालयाें के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का काेई समाधान नहीं हाेता। एक ऐसा आयोग हाेना चाहिए जो जाे व्यापारियाें की समस्याओं काे सुनें और लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही कर सके।

जिला अध्यक्ष विनीत धीमान और महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि व्यापारी अपनी समस्याओं काे लेकर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हाेते हैं, फिर भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नही होता।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय, जिला महामंत्री भारत तलुजा, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, कार्यवाहक शहर तहसील अध्यक्ष लक्सर मनोज वर्मा, तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष लाखन सिंह, शिवालिक नगर राजेन्द्र श्रीवास्तव, शहर महामंत्री मृतुंजय अग्रवाल और अन्य व्यापारी उपस्तिथ रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top