Haryana

हिसार : गोपाल खेड़ा को पार्षद मनोनीत करने के लिए विधायक को सौंपा मांग-पत्र

विधायक सावित्री जिंदल को मांग-पत्र सौंपते स्माइल क्लब के सदस्य।

हिसार, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिसार नगर निगम में मनोनीत पार्षद चुनने के लिए सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। इस संदर्भ में स्माइल क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों व वार्ड के पार्षदों ने विधायक सावित्री जिंदल से मुलाकात करके समाजसेवी गोपाल खेड़ा को पार्षद मनोनीत करने की अपील की और हस्ताक्षरयुक्त मांग-पत्र सौंपा। इस अवसर पर स्माइल क्लब के प्रधान अंजनी कोलीवाला, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद जगमोहन, विनोद सामर्निंया, प्रेम कश्यप, प्रवीन पतंजलि, जनक गुप्ता, अमित जैन व मोहित गोयल सहित काफी संख्या में स्माइल क्लब के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधान अंजनी कोलीवाला ने बुधवार काे विधायक सावित्री जिंदल को मांग-पत्र सौंपते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम में तीन पार्षद चुने जाने हैं। व्यवसायी गोपाल खेड़ा शहर की अनेक संस्थाओं से जुड़कर समाज हित के कार्य कर रहे हैं। वे स्माइल क्लब हिसार के संरक्षक व क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी का दायित्व संभाल रहे हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के हिसार जिले के अध्यक्ष, श्रीराम शरणम समिति के संयोजक, श्री शिव मंदिर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के कार्यकारिणी सदस्य एवं श्री रामलीला कमेटी कटला के कॉलेजियम के रूप में वे सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए गोपाल खेड़ा को पार्षद मनोनीत करने से जनहित के कार्यों को और गति मिलेगी। गोपाल खेड़ा ने भी आश्वस्त किया कि वे पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से जनता की भलाई के कार्य करेंगे और हमेशा जनता के बीच रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top