जौनपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ जौनपुर इकाई द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश कुमार सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में माग किया गया है कि आए दिन हो रहे अधिवक्ताओं पर हमले, हत्या व अवैध जमीन अतिक्रमण समाप्त करने हेतु अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर पीड़ित अधिवक्ताओं काे आर्थिक सहायता सुरक्षा प्रदान किए जाने के संबंध में सरकार कानून को लागू करे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि हरदोई की वरिष्ठ अधिवक्ता को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमारा अधिवक्ता समुदाय अत्यधिक आक्रोशित है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से अधिवक्ता के हत्यारे सरे आम घूम रहे हैं। उनके हौसले बुलंद हैं। आए दिन कोई न कोई अधिवकता पीड़ित हाे रहा है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाना आवश्यक है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट, ओमप्रकाश पाल एडवोकेट, समर बहादुर यादव एडवोकेट, उस्मान अली एडवोकेट, राहुल शर्मा, संदीप यादव एडवोकेट, विशाल त्रिपाठी एडवोकेट, सविता यादव एडवोकेट, चंद्र प्रकाश दुबे ऐडवोकेट, अरविंद कुमार पटेल, विनय कुमार, सिंह एडवोकेट, रवि शंकर एडवोकेट, सुहैल अंसारी एडवोकेट, कपूर चन्द्र मिश्र एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, निधि निगम एडवोकेट, ज्ञानेन्द्र दूबे एडवोकेट आदि लोगो ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून जल्द लागू करने की मांग किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव