Uttar Pradesh

एसडीओ और जेई के निलंबन की मांग

एसडीओ और जेई पर रिश्वतखोरी का आरोप

बरेली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लापरवाही के चलते लोगों के बिजली से झुलस जाने तथा एसडीओ और जेई पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए दोनों के निलंबन की मांग की है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नकटिया पावर हाउस के एसडीओ अमित सक्सेना और जेई बीरू सिंह ग्राम श्याम नगर उड़ला जागीर में बिजली 11,000 वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन छत से हटाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई रोड से लगभग 8.5 मीटर का होना चाहिए, परंतु यहां पर हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई मात्र 5 मीटर है। यह हाई टेंशन लाइन कई घरों को छूकर जा रही है, जिस वजह से कई लोग झुलस भी चुके हैं।

उन्होंने कहा कि एसडीओ अमित कुमार , जेई वीरू और लाइनमैन की लापरवाही के चलते हुई बारिश में जब जसमहेंद्र अपनी छत पर पानी निकालने के लिए पहुंचा तो फिर करंट छत पर उतर आया। और वह करंट की वजह से झुलस गया यदि समय रहते ग्रामीणों की बात को सुन लिया जाता तो शायद यह हादसा नहीं होता। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और अब तक उसे पर 5 लाख रुपये इलाज में खर्च हो चुके हैं। आरोप यह भी है कि एसडीओ अमित सक्सेना, जेई वीरू और लाइनमैन चोखेलाल क्षेत्र में अवैध उगाही करते हैं। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जेई और एसडीओ को तत्काल निलंबित कर कार्रवाई करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top