HEADLINES

संसद के विशेष सत्र की मांग, पहलगाम आतंकी हमले पर शोक और एकजुटता दर्शाने का आह्वान

sandosh Kumar P

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सांसद पी. संदोष कुमार ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर संसद का एक विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी।

संदोष कुमार केरल से राज्यसभा के सदस्य हैं। कुमार ने पत्र में लिखा है कि घटना ने पूरे देश की सामूहिक चेतना को हिला कर रख दिया है। संसद लोगों की सर्वोच्च आवाज है। ऐसे कठिन समय में यह आवश्यक है कि हम एकजुट होकर शोक व्यक्त करें। आतंकवाद के खिलाफ अपनी अडिग संकल्पना को दोहराएं। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया कि सरकार उनकी इस मांग पर गंभीरता से विचार करे। इससे सभी सांसद मिलकर इस दुखद घटना के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।

उन्होंने विशेष सत्र की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए कहा, “यह सत्र सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को एक साथ लाने का एक अवसर होगा, ताकि हम इस त्रासदी पर शोक व्यक्त कर सकें और यह स्पष्ट संदेश भेज सकें कि भारत एकजुट, दृढ़ और आतंकवादियों के खिलाफ खड़ा है।”

सांसद संदोष ने अपील की कि हम सभी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की भावना और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करें।

————–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top