West Bengal

बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा, काले झंडे लहराकर स्पीकर के इस्तीफे की मांग

बंगाल विधानसभा

कोलकाता, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। उन्होंने सदन में काले झंडे लहराते हुए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के इस्तीफे की मांग की।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी भाजपा विधायकों ने अध्यक्ष पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि सदन में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

हंगामे के बीच सदन में अनुपूरक अनुदान विधेयक पर चर्चा शुरू कर दी गई, लेकिन भाजपा विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी। कुछ विधायक वेल में उतर आए और विधानसभा की दस्तावेजों को फाड़कर विरोध जताया।

लगभग 35 मिनट तक प्रदर्शन करने के बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top