Uttrakhand

उर्गम घाटी की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

गोपेश्वर में सीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण।

गोपेश्वर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के उर्गम घाटी की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्हाेंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्याएं हल नहीं की गईं तो 18 नवम्बर को हाइवे पर हेलंग के पास चक्का जाम किया जाएगा।

कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि कल्प क्षेत्र के लोग लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग भर्की-भेटा मोटर मार्ग पर कल्प कगां पर पुलों के निर्माण की मांग, भेंटा-भर्की-गीरा-वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्य शीघ्र पूरा कर डामरीकरण करने, हेलंग-ल्यांरी-कल्पेश्वर मोटर मार्ग पावर हाउस के पास खराब मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो 18 नवम्बर को हाइवे पर चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, महावीर सिंह पंवार, प्रताप सिंह पंवार, रघुवीर सिंह पंवार, महात्मा सिंह चौहान, चंद्र मोहन सिंह पंवार, सुभाष सिंह रावत, यशवंत सिंह रावत आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top