हरिद्वार, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने भगत सिंह चौक के जीर्णोद्धार की मांग की है। जगह-जगह से टूटी रेलिंग और उखड़ी हुई टाईलों को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अमर बलिदानों के चौक की हालत देखकर दुख होता है। दिनभर अधिकारियों के वाहन चौक से होकर गुजरते हैं। किसी भी अधिकारी की नजर चौक पर नहीं पड़ रही है। शहीदे आजम भगत सिंह चौक का जीर्णोद्धार तुरंत होना चाहिए।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले मां भारती के लाल ने अपने प्राणों को न्योछावर कर देश को आजादी दिलाई थी। अमर बलिदानों के नाम से बने चौक दिव्य भव्य होने चाहिए। शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को प्रेरणा प्रदान करती हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भगत सिंह चौक की टूटी रेलिंग एवं टाइल्स को ठीक किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि चौक पर अनावश्यक रूप से पोस्टर बैनर ना चिपकाए जाएं। चौक को सुंदर रखने की नैतिक जिम्मेदारी हमारी बनती है। अधिकारी चौक का संज्ञान ले वरना आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला