Chhattisgarh

वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए गए कब्जों को हटाने और फर्जी रजिस्ट्री को रद्द करने की मांग

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सलीम राज

रायपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सलीम राज ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए गए कब्जों को हटाने और फर्जी रजिस्ट्री को रद्द करने की मांग की है। साथ ही कलेक्टर को भी पत्र भेजा है कि, फर्जी रजिस्ट्री को रद्द कराकर जमीन, मकान पर काबिज लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।

छत्तीसगढ़ बक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने आरोप लगाया है कि, अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की जमीन को भू-माफिया ने बेचा है।बेचने वाला अज्ञात है। ऐसा करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा जमीन में किया गया है। सभी कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। डॉ. सलीम ने जानकारी दी है कि, जयस्तंभ चौक, सिविल लाइन, डीडी नगर, गोल बाजार सहित कई जगह पर भूमाफिया ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा किया गया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top