West Bengal

दक्षिण कोलकाता के बीजेपी अध्यक्ष को हटाने की मांग, सॉल्टलेक में लगे पोस्टर

कोलकाता, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोलकाता में बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना कर चुके दक्षिण कोलकाता के बीजेपी जिला अध्यक्ष अनूपम भट्टाचार्य अब एक नए विवाद में घिर गए हैं। सॉल्टलेक में बीजेपी कार्यालय के बाहर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

बीजेपी के अंदरूनी विवाद के चलते अनूपम भट्टाचार्य के खिलाफ पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि वह पैसों या महंगे उपहारों के बदले पार्टी में पद बांटते हैं। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी नेतृत्व भी इस पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन अब उनके खिलाफ पोस्टर सामने आ गए हैं।

पोस्टरों में लिखा गया है— दालाल चोर अनूपम और अनूपम अनुगामी कंपनी हटाओ, दक्षिण कोलकाता बीजेपी बचाओ। बुधवार सुबह इन पोस्टरों को देखकर बीजेपी के भीतर फिर से हलचल तेज हो गई। हालांकि, इन पोस्टरों को किसने लगाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, बीजेपी पोस्टर राजनीति नहीं करती। अगर किसी को किसी से दिक्कत है, तो उसे अनुशासन समिति से बात करनी चाहिए। राजनीति में सबकुछ होता है, लेकिन बीजेपी की राजनीति में हिंसा नहीं चलती।

रविवार को दक्षिण कोलकाता के ठाकुरपुकुर में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान अनूपम भट्टाचार्य के समर्थकों और विरोधियों के बीच जमकर झड़प हुई थी। इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और एक कार्यकर्ता के ऊपर स्याही डाल दी गई थी। घटना के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top